
न्यूज़ मिथिला डेस्क / दरभंगा : एक भारत श्रेष्ठ भारत आभियान भारतीय जनता पार्टी की एक उत्साहवर्धक कार्यक्रम है हीजिसके माध्यम से प्रवासी बिहारियों तथा मिथिलावासियों के बीच सामाजिक सांस्कृतिक तथा धार्मिक आयोजनों के माध्यम से बिहार में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों से अवगत कराया जा रहा जिसका आनेवाले समय में भाजपा संगठन की मजबूती का मिशाल बनेगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत आभियान के महाराष्ट्र के प्रभारी दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने पटना में महाराष्ट्र में इस आभियान में भाजपा प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक में उपरोक्त बातें कही।

महाराष्ट्र भाषा के बिहार प्रकोष्ठ के संयोजक नीतीश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों के प्रभारी तथा संयोजकों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ ने इस कार्यक्रम की दूरगामी संदेशों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल एक संगठनात्मक कार्यक्रम हैं बल्कि इस माध्यम से भाजपा की वैचारिक सोच को देश के हर कोने में पहुंचाने का एक सुगम पहल है। सांसद डॉ ठाकुर ने जिला प्रभारियों तथा संयोजकों के साथ महाराष्ट्र में चलाए गए कार्यक्रमों की जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए कहा कि तथा बिहार के भावनात्मक संबंध तथा लगाव को प्रवासियों के बीच की गई चर्चा का सार्थक परिणाम सामने आएगा। सांसद डॉ ठाकुर ने महाराष्ट्र में चलाए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए कहा इस कार्यक्रम की सफलता आने वाले समय में एक इतिहास कायम करेगा।
बैठक में फूल सिंह सहित दर्जनों प्रभारी तथा संयोजक उपस्थित थे।

