निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं संग की अहम बैठक

नई दिल्ली, 31 जुलाई | न्यूज़ मिथिला
निर्वाचन आयोग ने देश के प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू तथा डॉ. विवेक जोशी उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य राजनीतिक दलों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सहभागी बनाना था। आयोग ने बताया कि यह संवाद श्रृंखला पूर्व में भी आयोजित की जा चुकी है और इसमें दलों की समस्याओं, सुझावों एवं मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया।
राष्ट्रीय दलों में बहुजन समाज पार्टी की ओर से कुमारी मायावती, भारतीय जनता पार्टी से जे.पी. नड्डा, माकपा से एम.ए. बेबी, एनपीपी से कॉनराड संगमा तथा आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने बैठक में भाग लिया।
वहीं, राज्य स्तरीय दलों में टीएमसी की ओर से चंद्रिमा भट्टाचार्य, वाईएसआर कांग्रेस से वाई.वी. सुब्बा रेड्डी, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, एआईएमआईएम से असदुद्दीन ओवैसी, टीडीपी से पी. श्रीनिवास राव सहित कई अन्य नेताओं ने भाग लिया।
बैठकें 6 मई से 29 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गईं। आयोग के अनुसार, मार्च 2025 में भी देशभर में कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई थीं, जिसमें 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह पहल चुनावी प्रक्रिया को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि लोकतंत्र की नींव और अधिक मजबूत हो सके।




