दरभंगाबिहारराज्य

दरभंगा में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण पर डीएम ने की समीक्षा बैठक

किसान सलाहकारों को किया जागरूक, दस्तावेजों के सही संकलन पर दिया जोर

दरभंगा, 3 जुलाई — दरभंगा के लहेरियासराय प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर किसान सलाहकारों व समन्वयकों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है।

डीएम ने सलाहकारों से वोटर हेल्पलाइन ऐप से गणना प्रपत्र डाउनलोड कर भरने व लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2003 की सूची में जिनके नाम पहले से हैं, उन्हें दस्तावेज़ नहीं देने होंगे, केवल पुष्टि करनी होगी। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएंगे।

उन्होंने जीविका दीदियों को दस्तावेज़ एकत्रीकरण में सहयोग देने व समय पर बीएलओ को उपलब्ध कराने को कहा।

सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई
ड्राफ्ट सूची प्रकाशन: 1 अगस्त
दावे-आपत्तियाँ: 1 अगस्त से 1 सितंबर
अंतिम सूची प्रकाशन: 30 सितंबर

बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ, आईटी अधिकारी पूजा कुमारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!