
न्यूज़ मिथिला
संवाददाता, दरभंगा
दिनांक – 11 जुलाई 2025
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पेंशन की बढ़ी हुई राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी। अब तक जो राशि ₹400 प्रतिमाह मिल रही थी, उसे बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है।
राज्य के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों के खाते में कुल ₹1227.27 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने इसे सरकार की “न्याय के साथ विकास” नीति का हिस्सा बताया, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को गरिमापूर्ण जीवन देना है।
दरभंगा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
दरभंगा के प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशिला गुप्ता, बेनीपुर विधायक श्री विनय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त श्री कौशल किशोर, जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया कि पेंशन की यह बढ़ी हुई राशि समाज के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने का साधन बनेगी। उन्होंने बताया कि जून 2025 से इस नई राशि का भुगतान आरंभ हो चुका है।
जनप्रतिनिधियों ने जताया हर्ष

सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह निर्णय राज्य के करोड़ों पेंशनधारियों को सशक्त बनाएगा। ₹400 से ₹1100 की बढ़ोतरी एक क्रांतिकारी कदम है।”
राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा, “यह दिन बिहार के लिए गौरव का दिन है। लक्ष्मीबाई, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन जैसी योजनाएं अब और अधिक प्रभावशाली हो गई हैं।”

विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, उसे बहुत ही कम समय में पूरा कर दिया। इससे जनता में सरकार के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।”
दरभंगा जिले में 4.29 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ
दरभंगा जिले के 4 लाख 29 हजार से अधिक पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की गई है।
जिला स्तर पर संचालित पेंशन योजनाओं में निम्नलिखित प्रमुख योजनाएं शामिल हैं:
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- बिहार निःशक्तता पेंशन योजना
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना
अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी ने किया, जबकि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता परीक्षित, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती चांदनी सिंह, और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



