दिल्ली NCR

“Bihar की तो बात ही क्या है!” — मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन

“Bihar की तो बात ही क्या है!” — मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन

नई दिल्ली, 30 जुलाई भारत मंडपम, नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित Global Outreach Summit 2025 का भव्य शुभारंभ दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर देशभर के प्रमुख उद्योगपति, स्टार्टअप प्रतिनिधि और टेक्सटाइल व नवाचार से जुड़ी संस्थाओं ने भागीदारी की। आयोजन का नेतृत्व Brands and Sourcing Leaders (BSL) द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री गुप्ता ने बिहार सरकार के पवेलियन का विशेष रूप से अवलोकन किया, जहाँ BIADA द्वारा प्रदर्शित टेक्सटाइल नवाचार, स्टार्टअप मॉडल्स और सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप की सराहना की गई। उन्होंने बिहार की भागीदारी को “प्रभावशाली और प्रेरणादायक” बताते हुए कहा, “Bihar की तो बात ही क्या है!”

समिट के दौरान “The Next Global Hub for Sustainable Fashion” विषयक राउंडटेबल चर्चा में बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त एवं BIADA के प्रबंध निदेशक श्री कुंदन कुमार ने हिस्सा लिया। उन्होंने बिहार को उभरते हुए वैश्विक फैशन केंद्र के रूप में प्रस्तुत करते हुए राज्य की पारंपरिक शिल्पकला, हरित उत्पादन पद्धतियों और टेक्सटाइल नवाचार की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

इसके बाद “Investment Opportunities in Bihar’s Textile Sector” विषय पर आयोजित मास्टरक्लास में श्री कुमार ने बिहार में निवेश की संभावनाओं, श्रमबल की उपलब्धता, अनुकूल नीतिगत ढांचे और वैश्विक जुड़ाव की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

श्री कुमार ने कहा, “बिहार केवल सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक नहीं, बल्कि टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश के लिए एक तेजी से उभरता हब है। यहाँ अवसर हैं, सहयोग है और एक बेहतर भविष्य की गारंटी भी है।”

शिखर सम्मेलन में बिहार की सक्रिय भागीदारी और मुख्यमंत्री गुप्ता की सराहना से राज्य के टेक्सटाइल क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!