
दरभंगा, 6 जुलाई — दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर आज सुबह दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) पहुंचे, जहां उन्होंने तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में ताजिया जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से घायल हुए लोगों का हालचाल लिया।

घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। इस अवसर पर अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी भी उपस्थित थीं। सांसद ने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सांसद डॉ. ठाकुर ने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया।




