
न्यूज़ मिथिला डेस्क :
दरभंगा, 21 जुलाईः दरभंगा के बिरौल प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बिरौल में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने की।
इस बैठक में गौड़ाबौराम एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले स्थायी रूप से पलायन कर गए, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी ली और इस संबंध में सभी अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने और बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं को कैटेगरी वाइज चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करने को कहा।
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे मतदाता जिनका गणना पत्रक पोर्टल पर अब तक अपलोड नहीं हुआ है, उनकी सूची बीएलए के साथ साझा की जाए और संबंधित मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित भी की जाए।
उन्होंने कहा कि अगर गणना प्रपत्र अपलोड के दौरान कोई त्रुटि हुई है तो उसका प्रतिवेदन अविलंब तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विकास रजिस्टर डाउनलोड कर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, और जो अयोग्य हैं, जैसे मृतक या स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके मतदाता, उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।”
इसके साथ ही बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारियों को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत वासगीत हेतु प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




