
समस्तीपुर, न्यूज़ मिथिला डेस्क — दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त श्री कौशल किशोर ने गुरुवार को समस्तीपुर स्थित श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गायनी एवं सर्जरी विभागों को शीघ्र चालू किया जाए, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने निर्माणाधीन कॉलेज एवं अस्पताल भवन का जायज़ा लेते हुए कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा एवं विभागों को सुसज्जित पाया गया, जिससे आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (प्रो.) आभा सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. अनुपम कुमारी, समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. एस. के. चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी नंदन, BMSICL के डीजीएम विकास झा, प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।



