दरभंगाबिहारराज्य

प्रधानमंत्री ने किया दरभंगा आईटी पार्क का उद्घाटन

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईटी पार्क से रोजगार को मिलेगी नई दिशा

 

न्यूज़ मिथिला डेस्क :

दरभंगा जिले के रामनगर में निर्मित अत्याधुनिक आईटी पार्क का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से ऑनलाइन माध्यम से किया। यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है, जिसे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) नाम दिया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

यह आईटी पार्क आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम उद्योगों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हाईटेक परिसर में बेंगलुरु जैसे आईटी पार्क की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

आईटी पार्क दो मंजिला भवन में तैयार किया गया है, जिसमें ऑफिस, केबिन, कॉन्फ्रेंस रूम, गेस्ट रूम, नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, यूपीएस और पैनल रूम की व्यवस्था है। ऊपरी मंजिल पर दो केबिन बनाए गए हैं और पूरे परिसर में फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

इस परियोजना का उद्देश्य दरभंगा को एक प्रमुख आईटी गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। इसके माध्यम से सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ विश्व स्तरीय इनक्यूबेशन सुविधाएं देने, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की योजना है।

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर रामनगर दरभंगा महिला आईटीआई और राजकीय आईटीआई दरभंगा के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर, सभी प्रशिक्षणार्थी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
प्राचार्य राजकुमार ठाकुर ने कहा कि आईटी पार्क के शुरू हो जाने से मिथिलांचल में चौमुखी विकास और युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं सामने आई हैं।

इस कार्यक्रम में महिला आईटीआई एवं राजकीय आईटीआई दरभंगा के समूह अनुदेशक विनोद बैठा, दिनेश कुमार चौधरी, अशोक कुमार, सीताराम कुमार, मनोरंजन पाठक, रीना कुमारी, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, मो. सदरुल हक, प्रियंका पटेल, निधि कुमारी, गौतम कुमार, भास्कर कुमार सहित अन्य कर्मीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!