
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला — जिले के चार लाख से अधिक पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें ₹400 की बजाय ₹1100 मासिक पेंशन मिलेगी। यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में दी।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका और आंगनबाड़ी से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम का आयोजन चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत सरकार भवनों, प्रखंड सभागारों और राजस्व ग्रामों के उच्च विद्यालयों में किया जाए, जहाँ मुख्यमंत्री का लाइव संदेश टीवी, एलईडी और स्मार्ट क्लास के माध्यम से दिखाया जाएगा।
जून माह के लिए ₹46.96 करोड़ से अधिक की राशि होगी ट्रांसफर
जिलाधिकारी ने बताया कि दरभंगा जिले के कुल पेंशनधारी 4,24,289 हैं। इन्हें जून माह के लिए कुल ₹46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।
छह प्रकार की पेंशन योजनाओं का मिलेगा लाभ
जिला में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत निम्नलिखित छह प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित हैं:
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- बिहार निःशक्तता पेंशन योजना
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना
मुख्यमंत्री का लाइव संदेश 11 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे
जिला स्तर पर “दरभंगा की शान ऑडिटोरियम” में 11 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा, जहाँ माननीय मुख्यमंत्री बिहार का संदेश लाइव दिखाया जाएगा। इसी तरह प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी व्यापक आयोजन की व्यवस्था की गई है।
सभी तैयारियाँ पूर्ण, सेविकाएं व जीविका दीदियों के माध्यम से होगा संदेश प्रसारण
जिलाधिकारी ने ICDS की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व जीविका डीपीएम को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री का संदेश आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और जीविका दीदियों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जाए। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इसके लिए हैंडबिल प्रकाशित किया गया है, जो अब प्रखंड विकास पदाधिकारियों और जीविका के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती चांदनी सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।




