
दरभंगा / निशान्त झा :
जाले विधायक जिबेश मिश्रा ने किया शिलान्यास और उद्घाटन
मनिकौली में बनेगा पंचायत सरकार भवन, सड़क से आसान होगा आवागमन
दरभंगा (सिंहवाड़ा)। जाले विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को मनिकौली पंचायत में 2 करोड़ 88 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विधायक ने कहा कि यह भवन पंचायत स्तर पर सुशासन की दिशा में एक मजबूत कड़ी साबित होगा। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत L041-L039 से मुशहरी मनिकौली तक बनी सड़क का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी और विकास को रफ्तार मिलेगी। ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया।




