
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मधुबनी जिले का रहने वाला है और उस पर दरभंगा व मधुबनी में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या-539/24, दिनांक 02 अक्टूबर 2024, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज बाइक चोरी की घटना के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी से अभियुक्त ललित सहनी, पिता स्वर्गीय नंदकिशोर सहनी, साकिन मठिया कमलावाड़ी, थाना बाँसोपट्टी को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ललित सहनी दरभंगा और मधुबनी जिले से चोरी की गई मोटरसाइकिलों को नेपाल भेजकर अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल करता था। वह एक सक्रिय रिसिवर के रूप में काम कर रहा था, जो चोरी की बाइक खरीद कर आगे सप्लाई करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं, जिनमें लहेरियासराय, बाँसोपट्टी और कोतवाली थाना शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ललित सहनी के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारी पियुष कुमार, राजेश कुमार रंजन, राकेश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि वाहन चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इसके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।



