
दरभंगा / न्यूज़ मिथिला : बिहार सरकार ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में भव्य मंदिर निर्माण हेतु ₹882.87 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस निर्णय से सम्पूर्ण मिथिलावासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। यह दिन मिथिला की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक आस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मशीला गुप्ता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, “अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण हो चुका है, और अब माँ जानकी के लिए भी उसी भव्यता और श्रद्धा के साथ मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त हो रही है। यह सम्पूर्ण बिहार की भावनाओं का सम्मान है।”
डॉ गुप्ता ने जानकारी दी कि पुनौराधाम में प्रस्तावित जानकी मंदिर का निर्माण अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के आर्किटेक्ट की देखरेख में होगा। यह न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि मिथिला की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को विश्वपटल पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार जताया और कहा कि “मिथिला की बेटियों के सम्मान और अस्मिता का यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।”
यह परियोजना राज्य में धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पुनरुत्थान और स्थानीय रोजगार के अवसरों को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगी।


