मैथिली नाट्य-साहित्य महोत्सव 2025 दिल्ली में 18-19 जुलाई को, NSD के सभागार में जुटेंगे साहित्य और रंगमंच से जुड़े दिग्गज

नई दिल्ली / न्यूज़ मिथिला। मैथिली भाषा-साहित्य और रंगमंच को समर्पित “मैथिली नाट्य-साहित्य महोत्सव 2025” का आयोजन आगामी 18 और 19 जुलाई को राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), मंडी हाउस के सम्मुख सभागार में होने जा रहा है। यह आयोजन मैथिल पत्रकार समूह, मैलोरंग, और मैथिली भाषा शोध परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन दिल्ली सरकार के मंत्री श्री कपिल मिश्रा, सांसद श्री संजय झा और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। आयोजन की शुरुआत 18 जुलाई को दोपहर तीन बजे परिचर्चा सत्र से होगी, जिसमें विश्वविद्यालय स्तर पर मैथिली नाटक की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद समकालीन मैथिली नाटक की दशा-दिशा और थिएटर प्रशिक्षण में मैथिली की भूमिका जैसे विषयों पर विद्वानों के विचार सुने जाएंगे।
शाम छह बजे महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन होगा, जिसमें सांसद श्री देवेशचंद्र ठाकुर, श्री नीरज पाठक, श्री अजय आलोक एवं श्री प्रत्यूष कंठ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उसी दिन शाम सात बजे एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा, जिसमें मैथिली गीत, नृत्य और वाद्यवृंद की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 19 जुलाई को संध्या छह बजे एक विशेष सत्र में पुनः मुख्य अतिथियों के उद्बोधन होंगे। इसके बाद शाम सात बजे मैथिली नाटक “बड्ड मुश्किल छै” का मंचन होगा, जिसे वरिष्ठ पत्रकार रौशन कुमार झा ने लिखा है और जिसका प्रस्तुति मैलोरंग द्वारा किया जाएगा। नाटक का निर्देशन नितेश कुमार झा करेंगे।
मैथिली पत्रकार ग्रुप के अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन मैथिली भाषा, साहित्य और रंगमंच को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने देशभर के मैथिली प्रेमियों से सपरिवार शामिल होने की अपील की है।



