दरभंगाबिहारराज्य

मीडिया समाज का दर्पण, सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता: जीवेश कुमार

 

दरभंगा में “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का भव्य आयोजन

मंत्री जीवेश कुमार बोले – पत्रकार बनें सकारात्मक परिवर्तन के वाहक
केंद्र सरकार के 11 वर्षों की योजनाओं और उपलब्धियों पर डाली गई रोशनी

दरभंगा, 14 जुलाई / न्यूज़ मिथिला डेस्क :
पत्र सूचना कार्यालय (PIB), पटना द्वारा सोमवार को दरभंगा में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार ने किया।
कार्यशाला में क्षेत्रीय मीडिया, पत्रकार, शिक्षाविद और जनसंचार के जानकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।


मीडिया समाज का दर्पण, सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता: जीवेश कुमार

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री जीवेश कुमार ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, सुकन्या समृद्धि योजना और गरीबों के लिए बनाए गए 11 लाख से अधिक पक्के घरों की सराहना की।

मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है।
उन्होंने धारा 370 की समाप्ति, बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णयों को राष्ट्रीय सुरक्षा और एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में ऐतिहासिक बताया।


पत्रकारों को मिली योजनाओं की विस्तृत जानकारी

कार्यशाला की शुरुआत में पीआईबी पटना के सहायक निदेशक श्री कुमार सौरभ ने “वार्तालाप” कार्यक्रम की अवधारणा को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को जमीनी पत्रकारों तक पहुँचाना है, ताकि सही और प्रभावी जानकारी जनता तक पहुंचे।

कार्यशाला में विशेष प्रस्तुति देते हुए पीआईबी कोलकाता (पूर्वी क्षेत्र) के महानिदेशक श्री टी. वी. के. रेड्डी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दायित्वों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं को जनता तक सही तथ्यों के साथ पहुंचाना प्राथमिक उद्देश्य है। रेड्डी ने पीआईबी के फैक्ट चेक यूनिट की कार्यशैली को विस्तार से समझाया और बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर जैसे मौकों पर गलत सूचनाओं को खंडन कर जनता को सच से रूबरू कराया गया।


मिथिला विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज से भी रहा सहभागिता

दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री संदीप तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल स्वास्थ्य मिशन और महिला-पुरुष अनुपात में आया सुधार समाज में बेहतर कानून व्यवस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारों को सही दिशा मिलती है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर सह मीडिया प्रभारी श्रीमती बिंदु चौहान ने मीडिया को “जन प्रहरी” बताते हुए कहा कि पत्रकारों को सिर्फ सूचनाएं नहीं बल्कि संवेदनशीलता और उद्देश्य के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की खबरें पहुंचानी चाहिए।


स्थानीय वरिष्ठ पत्रकारों ने गिनाई उपलब्धियाँ

वरिष्ठ पत्रकार श्री मणिकांत झा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों का विकास स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट, एम्स और सड़क, रेल संपर्क को सरकार की दूरदर्शिता का प्रतीक बताया। वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णु कुमार झा ने पत्रकारों को लोकतंत्र का असली प्रहरी बताते हुए कहा कि पत्रकारिता समस्याओं की खोज ही नहीं, समाधान के सुझाव देने की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने रेडियो को आज भी सबसे भरोसेमंद माध्यम बताया और कहा कि पत्रकारिता को तथ्यों से समझौता नहीं करना चाहिए।


पीआईबी का डिजिटल प्रस्तुतीकरण रहा आकर्षण का केंद्र

मीडिया एक्जीक्यूटिव श्री संदीप कपूर द्वारा पीआईबी की कार्यप्रणाली, वेबसाइट, सोशल मीडिया, प्रेस विज्ञप्तियों की प्रक्रिया, और फैक्ट चेक सेवा पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। उन्होंने बताया कि कैसे सरकार और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी बनने का कार्य पीआईबी लगातार कर रहा है।


पत्रकारों ने साझा किया अनुभव, दी प्रतिक्रिया

समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने कार्यशाला को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताते हुए लिखित फीडबैक पीआईबी, पटना को सौंपा। कार्यक्रम के अंत में सीबीसी दरभंगा के फील्ड पब्लिसिटी असिस्टेंट श्री मिहिर झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!