
दरभंगा, 14 जुलाई 2025 — दरभंगा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एम.एस.डी.पी.) योजना से संबंधित उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यू.सी.) के प्रेषण के विषय में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यकारी एजेंसियों से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन भी योजनाओं के अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनकी उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र तैयार कर संबंधित विभाग को भेजना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमाण-पत्रों के विलंब से प्रेषण पर जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्री आनंद कुमार, जिला परिषद दरभंगा के जिला अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता (कार्य प्रमंडल- बेनीपुर, दरभंगा, प्रमंडल-01, प्रमंडल-02, बिरौल), स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्य प्रमंडल-01 के कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के संरचना प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता, एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य सभी योजनाओं की वित्तीय जवाबदेही को सुनिश्चित करना और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत पारदर्शिता के साथ कार्यों की समयबद्ध समीक्षा करना था।



