दरभंगाबिहारराज्य

दरभंगा में मोनिका प्रकरण का खुलासा : 1 जुलाई को होनी थी मंगनी, घर से 2 लाख और जेवर लेकर निकली थी छात्रा?

दरभंगा में मोनिका प्रकरण का खुलासा : 1 जुलाई को होनी थी मंगनी, घर से 2 लाख और जेवर लेकर निकली थी छात्रा?

कॉलेज प्रशासन बोला – पिता को थी जानकारी, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर हो कार्रवाई

दरभंगा / न्यूज़ मिथिला | सीएम कॉलेज की छात्रा मोनिका प्रकरण में बड़ा खुलासा हुआ है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने स्पष्ट किया है कि मोनिका 20 जून से कॉलेज नहीं आ रही थी। उन्होंने कहा कि यह छात्रा कॉलेज की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुँचा रही थी। प्राचार्य के अनुसार, छात्रा के पिता को इस पूरे मामले की जानकारी पहले से थी।

कॉलेज प्रशासन ने मोनिका को कॉलेज से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे प्रकरण को जानबूझकर गलत दिशा देने और प्रशासन पर बेवजह दबाव बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

1 जुलाई को तय थी मंगनी, घर से जेवर व नकदी लेकर गई थी बाहर?
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो मोनिका की मंगनी 1 जुलाई को तय थी। वह घर से करीब 2 लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर निकली थी। मामला पूरी तरह पारिवारिक था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद और जबरन अपहरण जैसी झूठी कहानियों से जोड़कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाई।

नेतागिरी और लाइक्स के लिए उठाए गए गैर-जिम्मेदार कदम
इस पूरे प्रकरण में कुछ लोग फेसबुक और सोशल मीडिया पर ‘अहम सुराग’ की बात कहकर सनसनी फैलाते रहे। कुछ लोगों ने धरना-प्रदर्शन और बयानबाजी कर इस मामले को बेवजह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की।

अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, तो सवाल यह है कि क्या अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वालों पर प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई करेगा?

“दरभंगा की भूमि में सद्भावना की सुगंध है, इसे अफवाहों की दुर्गंध से दूषित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!