गठुल्ली कांड पर मुरारीमोहन झा सख्त, बोले – कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

केवटी विधायक मुरारीमोहन झा ने गठुल्ली गांव की घटना पर लिया संज्ञान, पीड़ितों से मिलकर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
दरभंगा/ निशान्त झा। लालगंज पंचायत अंतर्गत गठुल्ली गांव में मुहर्रम के अवसर पर निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान विशेष समुदाय द्वारा हिंदू समाज के लोगों पर हमला और मारपीट की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही केवटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरारीमोहन झा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र, केवटी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
विधायक झा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में दंगा भड़काने या सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की सुरक्षा, कानून व्यवस्था की मजबूती और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह दोषियों की पहचान कर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विधायक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

