
दरभंगा , न्यूज़ मिथिला डेस्क। नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के तहत दिनांक 15 जुलाई 2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें मब्बी थाना से 1, बहादुरपुर से 2, हायाघाट से 2, सदर से 2, APM से 3, विशनपुर से 2, लहेरियासराय से 3, विश्वविद्यालय थाना से 1 तथा सोनकी थाना से 1 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
नगर एसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना। कई मामलों में मौके पर ही समाधान कर दिया गया, वहीं शेष आवेदनों पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
नगर पुलिस द्वारा आयोजित यह जनसुनवाई आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।




