
दरभंगा / न्यूज़ मिथिला डेस्क : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आगामी 18 जुलाई को प्रस्तावित बिहार दौरा मिथिलांचल, विशेषकर दरभंगा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला दिन साबित होगा। दरभंगा सांसद सह भाजपा के लोकसभा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इसे मिथिलावासियों के लिए एक नई विकास गाथा का आरंभ बताया है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी इस दिन दरभंगा से लखनऊ (गोमतीनगर) तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही अमृतसर से दरभंगा होते हुए सहरसा तक चलने वाली एक अन्य अमृत भारत ट्रेन को भी रवाना किया जाएगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री 4079 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नरकटियागंज–रक्सौल–सीतामढ़ी–दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री दरभंगा में 11 करोड़ रुपये की लागत से बने बिहार के दूसरे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) का भी लोकार्पण करेंगे, जिसे आईटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए उन्होंने लोकसभा और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी में मजबूती से अपनी बात रखी, साथ ही प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रस्तावों को समर्थन दिलाया।
उन्होंने कहा कि आईटी पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर रजिस्ट्री तक की प्रक्रिया में वे स्वयं लगे रहे।
डॉ. ठाकुर ने 18 जुलाई को मिथिला के लिए स्वर्णिम दिन करार देते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है। साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की ओर से उन्होंने प्रधानमंत्री तथा केंद्र व राज्य सरकार को आभार प्रकट किया।


