
दरभंगा: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को ईवीएम कमिशनिंग सेंटर के संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि उत्पादन बाजार समिति शिवधारा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और सभी स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था और पर्याप्त स्थान की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाएं पारदर्शी और व्यवस्थित होनी चाहिए।
निरीक्षण के समय अपर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।



