दरभंगाबिहारराज्य

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, तटबंधों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश

 

दरभंगा, 19 जुलाई 2025: बाढ़ की आशंका को देखते हुए दरभंगा जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। बैठक में तटबंधों पर गश्ती व्यवस्था, सुरक्षा उपायों और अन्य कारगर व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा एवं जल निस्सरण प्रमंडल दरभंगा के सभी कार्यपालक अभियंता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री सलीम अख्तर, सहायक समाहर्ता परीक्षित, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अभियंताओं ने बताया कि फिलहाल जिले के सभी तटबंध सुरक्षित स्थिति में हैं। हालांकि बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत करेह नदी के सिरनिया-फुहिया तटबंध में पूर्व में रेनकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसकी मरम्मति पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधों की 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि जुलाई के अंत एवं अगस्त के आरंभ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका है, जिसे लेकर पूर्ण सतर्कता बरतना आवश्यक है।

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल निर्मली के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त हुए कोसी पश्चिमी तटबंध के 10 किलोमीटर क्षेत्र में एक मीटर ऊंचा डोवल बनाया जा रहा है, जो आगामी 3-4 दिनों में पूर्ण हो जाएगा। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि जिन अभियंताओं ने अब तक तटबंधों के पक्कीकरण के प्रस्ताव विभाग को नहीं भेजे हैं, वे तत्काल प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।

जल संसाधन विभाग दरभंगा के अभियंता ने बताया कि एकमी-सिरनिया तटबंध पर भारी वाहनों का परिचालन रोकने एवं सुरक्षा हेतु बैरियर लगाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देशित किया कि स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

बैठक का उद्देश्य संभावित बाढ़ की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई कोताही न हो।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!