
न्यूज़ मिथिला
विशेष रिपोर्ट – दरभंगा
दिनांक : 11 जुलाई 2025 |
दरभंगा हवाई अड्डे के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रनवे विस्तार, सिविल एंक्लेव का निर्माण, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हेतु भूमि अधिग्रहण और संपर्क पथ निर्माण जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
सिविल एंक्लेव निर्माण पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने सिविल एंक्लेव निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्माण पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे के विकास से उत्तर बिहार के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी और इसका सीधा असर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा।
90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज
दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का रूप देने के लिए 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी समीक्षा का प्रमुख विषय रही। इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि भूमि अधिग्रहण की अधिघोषणा प्रकाशित कर दी गई है, और प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।
डीएम का स्पष्ट निर्देश – तय समय में पूरा हो कार्य
श्री कौशल कुमार ने बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे के सभी विकास कार्यों को बिना किसी विलंब के तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक समन्वय और निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
लाभान्वित होगा पूरा मिथिलांचल
दरभंगा हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार से न केवल दरभंगा बल्कि मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा जैसे जिलों के लाखों यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।



