
न्यूज़ मिथिला / दरभंगा : सोमवार को दरभंगा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा की गई। इस जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थानों से संबंधित कुल 9 फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं।
जनसुनवाई में जिन फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं, वे क्रमशः अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/सदर थाना, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, अंचलाधिकारी सदर/सदर थाना, लहेरियासराय थाना, महिला थाना, मब्बी थाना, कमतौल थाना, मनिगाछी थाना एवं बहादुरपुर थाना क्षेत्र से संबंधित थीं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निपटारा विधिसम्मत तरीके से सात दिनों के भीतर किया जाए। इसके साथ ही, पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है। यह प्रक्रिया नियमित रूप से आयोजित की जाती रहेगी, ताकि जनसामान्य का पुलिस प्रशासन पर विश्वास सुदृढ़ हो सके।



