न्यूज़ मिथिला के संपादक निशान्त झा को जनप्रतिनिधियों और पाठकों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ

दरभंगा / न्यूज़ मिथिला डेस्क : मिथिला की धरती से उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके न्यूज़ मिथिला वेब पोर्टल के संपादक निशान्त झा को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों की लंबी कतार देखने को मिली। दिनभर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप और फोन कॉल पर शुभकामनाओं का सिलसिला चलता रहा।
दरभंगा जिला निवासी निशान्त झा अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता, जन सरोकारों से जुड़ी रिपोर्टिंग और मिथिला के मुद्दों को मुखर रूप से उठाने के लिए जाने जाते हैं। खासकर मिथिला की राजनीति, शिक्षा, सांस्कृतिक चेतना और आम जनभावनाओं पर उनकी पकड़ ने उन्हें आमजन और सियासी हलकों दोनों में लोकप्रिय बनाया है।
उनके जन्मदिन पर कई वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के साथ – साथ गायक गायिकाओं और साहित्यकारों ने व्यक्तिगत संदेश भेजकर बधाई दी। कई नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनकी पत्रकारिता की सराहना की।
निशान्त झा ने बधाई देने वाले सभी मित्रों, शुभचिंतकों और पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास ही उन्हें और ज़िम्मेदार और जनपक्षीय पत्रकारिता की ओर प्रेरित करता है।
जन्मदिन के मौके पर जिस तरह से जनप्रतिनिधियों से लेकर आम पाठकों तक ने उन्हें याद किया, वह यह दर्शाता है कि मिथिला की पत्रकारिता को एक नई दिशा देने वाले युवा पत्रकार निशान्त झा लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं।




