
दरभंगा /न्यूज़ मिथिला पॉलिटिकल डेस्क ।

राजीव ठाकुर की सक्रियता बढ़ी, गौड़ाबोराम से टिकट की चर्चा जोरों पर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दरभंगा ज़िले की गौड़ाबोराम विधानसभा सीट को लेकर आंतरिक रणनीति तेज़ कर दी है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पार्टी राजीव कुमार ठाकुर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
राजनीतिक समीकरणों पर नज़र डालें तो बीते कुछ समय में स्वर्णा सिंह की सक्रियता में कमी आई है, वहीं अलीनगर से भाजपा विधायक रहे मिश्री लाल यादव की सदस्यता दोषसिद्धि के बाद समाप्त कर दी गई है। इन घटनाओं ने भाजपा के लिए गौड़ाबोराम और अलीनगर को नए नेतृत्व के साथ पुनर्गठित करने का अवसर खोल दिया है।

राजीव कुमार ठाकुर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में गिने जाते हैं। वे 2020 में गौड़ाबोराम से लोजपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमान में भाजपा संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी रहने से लेकर प्रदेश महासचिव (लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास गुट) जैसे पदों तक उनका राजनीतिक अनुभव काफी समृद्ध रहा है।

राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ राजीव कुमार ठाकुर का सामाजिक कार्यों में भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। युवा उत्थान फाउंडेशन के माध्यम से उन्होंने बाढ़ राहत, स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण, रोजगार प्रशिक्षण और कोविड-19 जैसी आपात स्थितियों में राहत वितरण जैसे कार्य किए हैं। उनके कार्यों के लिए उन्हें “Heroes of India”, “Dr. Kalam Nation Star Award” और “World Human Rights Honorary Doctorate” जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़ा गया है।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, राजीव ठाकुर की उम्मीदवारी को लेकर ज़िला और प्रदेश स्तर पर सकारात्मक माहौल बना हुआ है। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ उनका जुड़ाव, संगठित कार्यशैली और समाज के विभिन्न वर्गों में उनकी स्वीकार्यता, उन्हें एक मज़बूत दावेदार बनाती है।
भाजपा नेतृत्व इस चुनाव में नए और ज़मीन से जुड़े चेहरों पर भरोसा जताने की रणनीति पर काम कर रहा है। ऐसे में राजीव कुमार ठाकुर का नाम गंभीरता से विचाराधीन है। माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा कर सकती है।



