
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव कुमार ठाकुर ने अपने मतदान केन्द्र संख्या 34 के बीएलओ (BLO) को विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना गणना प्रपत्र समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम, पते, उम्र एवं अन्य विवरणों का वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें।
राजीव ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता की सक्रिय भागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने युवाओं, प्रथम बार मतदाता बनने वालों तथा स्थानांतरित मतदाताओं से भी विशेष रूप से आगे आकर अपने दस्तावेज़ अपडेट कराने का आग्रह किया।



