
जिलाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में अभियान चलाकर किसान निबंधन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला : दरभंगा जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी पात्र किसानों को इस योजना से जोड़ने हेतु अभियानात्मक ढंग से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर किसान सलाहकारों के सहयोग से किसानों का निबंधन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी मौजों में छह दिवसीय कैंप आयोजित कर किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन कर निबंधन पूरा किया जाए।
श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले अंचलों के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभुक किसानों के आधार कार्ड, भूमि संबंधित दस्तावेज एवं बैंक खाता जैसे सभी आवश्यक कागजातों की समुचित जांच की जाए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी किसान लाभुकों तक योजना का लाभ समय पर पहुंचे, इसके लिए पूरी सजगता और पारदर्शिता से कार्य किया जाए।



