
दरभंगा। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु नियमित रूप से आयोजित की जा रही जनसुनवाई में शुक्रवार (दिनांक 04 जुलाई 2025) को कुल 17 आवेदकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। यह जनसुनवाई ग्रामीण एसपी कार्यालय में संपन्न हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन सकतपुर थाना से 2, मनिगाछी से 1, बिरौल से 4, बहेड़ी से 5, जमालपुर से 2, कुशेश्वरस्थान से 2 एवं घनश्यामपुर थाना क्षेत्र से 1 आवेदन प्रस्तुत किया गया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना तथा कई मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष मामलों में त्वरित व वैधानिक कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
एसपी कार्यालय के अनुसार, हर कार्य दिवस पर इस प्रकार की जनसुनवाई की जाती है, जिसमें आम नागरिक अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं पुलिस से संबंधित शिकायतों को सीधे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ रहा है और आम लोगों को न्याय की उम्मीद जग रही है।




