सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार निलंबित, मुहर्रम में विधि-व्यवस्था में लापरवाही का आरोप

न्यूज़ मिथिला / दरभंगा / निशान्त झा :
मुहर्रम पर्व के अवसर पर बीते 5 जुलाई को सकतपुर थाना क्षेत्र के कोनकी गांव में हाई वोल्टेज तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत और कुछ अन्य के घायल होने की घटना के मामले में सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त घटना के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), दरभंगा द्वारा जांच की गई। जांच में यह बात सामने आई कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद रखने और हाई वोल्टेज तारों पर झंडा आदि लगाने से रोकने के स्पष्ट निर्देशों का पालन नहीं किया गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी बताया कि स्थानीय पुलिस की ओर से उन्हें समय पर कोई सूचना नहीं दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा जुलूस के दौरान मौजूद रहने के बावजूद लाइन कटवाने की पहल नहीं की गई, जिससे यह दुखद घटना घटी।
जांच में थानाध्यक्ष को विधि-व्यवस्था संधारण में गंभीर प्रशासनिक लापरवाही का दोषी पाया गया। इसके आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के आदेश पर पु०अ०नि० मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा होगा।




