
न्यूज़ मिथिला डेस्क:
दरभंगा, 17 जुलाई: पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी, दरभंगा में कक्षा 6 में नामांकन हेतु वर्ष 2026 की चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 03 जून 2025 से प्रारंभ हुई है तथा इसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए वे सभी विद्यार्थी पात्र हैं जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं। योग्य विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्राचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तकें, कॉपी, तकनीकी एवं कंप्यूटर शिक्षा जैसी सुविधाएँ भी पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। विद्यालय में सुसज्जित एवं व्यवस्थित छात्रावासीय सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि जब विद्यार्थी कक्षा 9 में पहुँचते हैं, तो प्रवजन योजना के अंतर्गत उन्हें हिन्दी से अहिन्दी भाषी क्षेत्र के नवोदय विद्यालयों में भ्रमण के लिए भेजा जाता है, ताकि वे अन्य क्षेत्रों की संस्कृति, जीवनशैली एवं भाषा को समझ सकें।
प्राचार्य विजय कुमार ने बताया कि यह विद्यालय दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड स्थित पचाढ़ी गाँव में अवस्थित है। उन्होंने नवोदय विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी स्थापना के बाद से यहाँ से सैकड़ों छात्र-छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं और नवोदय विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्राचार्य ने दरभंगा के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मिथिला की यह ज्ञानभूमि नवोदय विद्यालय की परंपरा को और भी समृद्ध करेगी।




