
दरभंगा | 5 जुलाई 2025
दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सभागार में शनिवार को उर्दू भाषा कोषांग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सह प्रभारी पदाधिकारी (उर्दू कोषांग) श्री आनंद कुमार ने की।
सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
इस अवसर पर उर्दू अनुवादक डॉ. जसीमुद्दीन ने बैठक का संचालन किया। बैठक में जिला उर्दू भाषा कोषांग में कार्यरत सहायक अनुवादक श्री मुहम्मद शब्बीर हसन अंजुम अंसारी एवं पूर्व प्रभारी पदाधिकारी श्री मुहम्मद अनवार अहमद अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। प्रभारी पदाधिकारी श्री आनंद कुमार ने दोनों कर्मियों को फूल माला, शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया और उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार में उनके योगदान की सराहना की।

कार्य की समीक्षा और कर्मियों को दिशा-निर्देश
श्री आनंद कुमार ने बैठक की शुरुआत सभी उपस्थित उर्दू कर्मियों से परिचय लेकर की। इसके बाद उन्होंने सभी के कार्यों की मासिक समीक्षा की।
इस दौरान जहाँ कुछ कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की गई, वहीं कुछ की लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मी समय पर व गुणवत्ता के साथ कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें।
समस्याओं के समाधान का आश्वासन
बैठक के दौरान कुछ उर्दू कर्मियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान का भरोसा प्रभारी पदाधिकारी ने दिलाया।
उन्होंने सभी कर्मियों को उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार तथा सरकार की संबंधित योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने में सक्रिय भूमिका निभाने की सलाह दी।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन
बैठक का समापन प्रभारी पदाधिकारी श्री आनंद कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


