
तेजस्वी यादव के पाप का घड़ा फूट गया है” : धर्मशीला गुप्ता
राज्यसभा सांसद ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा – ‘लालटेन अब बुझ चुका है’
दरभंगा, 24 जुलाई।
राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव के पाप का घड़ा भर चुका है और अब फूट भी गया है।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है और आगे भी विकास की सोच रखने वाली यही सरकार राज्य में रहेगी। विपक्षी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना चाह रहे हैं। जब चुनाव आयोग ऐसे अवैध नामों को हटा रहा है तो ये लोग घबरा गए हैं।”
डॉ. गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा, “मोदी जी देशवासियों को अधिकार और रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। आयोग की यह प्रक्रिया भी उसी दिशा में एक कदम है।”
चुनाव आयोग को भाजपा का एजेंट बताने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप बताया। साथ ही कहा, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता हताशा में आकर आयोग पर गलत आरोप लगा रहे हैं।”
अंत में उन्होंने दो टूक कहा, “अब तेजस्वी और राजद की सरकार नहीं आने वाली। लालटेन बुझ चुका है।”




