
दरभंगा, 17 जुलाई: राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान के तहत जिले में न्यायिक गतिविधियों को गति देने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री शिव गोपाल मिश्र ने आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जुलाई से सितंबर 2025 तक चलने वाले मध्यस्थता अभियान के दौरान सभी सरकारी विभाग अपने-अपने स्तर पर सुलह योग्य मामलों की पहचान कर उन्हें मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने में सहयोग सुनिश्चित करें।
उन्होंने विशेष रूप से उपभोक्ता फोरम, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग, खनन विभाग एवं मापतौल विभाग जैसे विभागों के मामलों को समझौता योग्य बताया और अधिकारियों से अपील की कि वे अपने अधीनस्थों के साथ समन्वय बनाते हुए पक्षकारों को मध्यस्थता की प्रक्रिया और इसके लाभ से अवगत कराएं।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लंबित मुकदमों की अद्यतन सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को शीघ्र उपलब्ध कराएं और उनके निष्पादन में पूर्ण सहयोग करें।
बैठक में उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री पीयूष कमल दीक्षित, मध्यस्थता केंद्र के समन्वयक एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री नागेश प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जुनैद आलम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती आरती कुमारी समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।




