
दरभंगा, 11 जुलाई (संवाददाता)।
श्रावणी मेला 2025 के पावन अवसर पर कांवरियों की सेवा हेतु कटरिया–दुलिसार मार्ग पर “मिथिला बोल बम सेवा शिविर” का शुक्रवार को भव्य और श्रद्धामय वातावरण में शुभारंभ हुआ। यह सेवा शिविर प्रतिवर्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता मन्नू चौधरी द्वारा आयोजित किया जाता है और इस वर्ष यह 11 जुलाई से 9 अगस्त तक संचालित होगा।
शिविर का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री द्वय श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप जयसवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी तथा भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज कुसवाहा भी उपस्थित रहे। मंच से सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया तथा मन्नू चौधरी और उनकी सेवा टीम की सराहना करते हुए इसे मिथिला की सेवा परंपरा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।
शिविर में ‘टीम मिथिला बोल बम’ के प्रमुख सेवाभावी सदस्य— अभिषेक आनंद, केशव चौधरी, राजकुमार कुशवाहा, प्रफुल्ल चंद्र झा, सत्यम झा, भगवान झा सहित अनेक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ कांवरियों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।
इस सेवा शिविर में कांवरियों के लिए निःशुल्क जलपान, आराम स्थल, प्राथमिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और चौबीसों घंटे तैनात समर्पित स्वयंसेवकों की टीम श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा और श्रद्धा का वातावरण प्रदान कर रही है।
श्रद्धालुओं में इस शिविर को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यह आयोजन न केवल सेवा भावना को साकार करता है, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक गरिमा, सामाजिक समर्पण और धार्मिक एकता का भी जीवंत प्रतीक बनकर उभरा है।




