
न्यूज़ मिथिला डेस्क / दरभंगा :
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में संचालित पत्रकारिता सर्टिफिकेट कोर्स सत्र 2024-25 के तहत नामांकित छात्र-छात्राओं का 15 दिवसीय प्रायोगिक प्रशिक्षण बुधवार से आरंभ हुआ। प्रशिक्षण दरभंगा के मोगलपुरा स्थित न्यूज़ चैनल न्यूज़ टुडे दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ चैनल के प्रधान संपादक एवं मुख्य प्रशिक्षक प्रो. संतोष दत्त झा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मीडिया क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराया और बताया कि आगामी 15 दिनों में उन्हें रिपोर्टिंग, एंकरिंग, वीडियो एडिटिंग, न्यूज़ स्क्रिप्टिंग सहित पत्रकारिता के विविध पहलुओं पर व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को आज की पत्रकारिता में पेश आ रही चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया और इसे अपने करियर निर्माण हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।




