दरभंगाबिहारराज्य

दरभंगा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेज़ी पर, अब तक 76% से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड

न्यूज़ मिथिला डेस्क :


दरभंगा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ और सहायक बीएलओ दिन-रात घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से संबंधित जानकारी एकत्र कर रहे हैं और गणना प्रपत्र भरकर उन्हें अपलोड किया जा रहा है।

अब तक जिले में कुल 30 लाख 03 हजार 167 मतदाताओं में से लगभग 20 लाख 66 हजार 926 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं, जो कि लगभग 70 प्रतिशत होता है। इस कार्य को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को उनके क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी सहायक निर्वाची अधिकारियों और सुपरवाइजरों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे योग्य मतदाताओं का गणना प्रपत्र सटीक रूप से भरवाकर समय से पहले अपलोड सुनिश्चित करें। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र अपलोड की स्थिति इस प्रकार है:
कुशेश्वरस्थान में 79%, गौड़ाबौराम में 80%, बेनीपुर में 77%, अलीनगर में 81%, दरभंगा ग्रामीण में 72%, हायाघाट में 79%, दरभंगा में 82%, केवटी में 70% और जाले में 74%।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार खुद सभी प्रखंडों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं और कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपलोड का कार्य शीघ्रता और शुद्धता से पूरा करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से छूट न जाए।

यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसके बाद 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियाँ ली जाएंगी और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी।

जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!