
दरभंगा, 2 जुलाई 2025:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के निर्देश पर आज दरभंगा जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर महाअभियान चलाया गया। जिले के कुल 2944 मतदान केंद्रों पर निर्वाचित पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचित पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं अन्य कर्मियों ने मिलकर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) ने घर-घर जाकर योग्य नागरिकों के बीच गणना प्रपत्र का वितरण किया और उसे भरवाकर मौके पर ही एकत्र किया। पूरा कार्यक्रम उत्सव जैसा माहौल लिए हुए था, जिसमें आमजन की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।
जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य हर नागरिक तक पहुँचना चाहिए और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिया।
इस क्रम में सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचित पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। जिला भर में इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा गया और वे सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
अब तक जिले में 1500 से अधिक गणना प्रपत्र बूथ लेवल ऑफिसरों द्वारा संबंधित ऐप पर अपलोड किए जा चुके हैं और यह कार्य तेजी से प्रगति पर है।
अगर आप चाहें तो इसे किसी समाचार पत्र के लिए संपादकीय संस्करण में भी ढाल सकते हैं या टीवी स्क्रिप्ट में बदला जा सकता है।



