
पटना / न्यूज़ मिथिला । भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजीव ठाकुर ने बुधवार की संध्या पटना में पार्टी के बिहार सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर ठाकुर ने मिथिला की परंपरा अनुसार पाग और चादर से उनका स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान संगठनात्मक मुद्दों, आगामी कार्ययोजनाओं और प्रदेश में पार्टी की सक्रियता को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। दीपक प्रकाश ने राजीव ठाकुर को प्रदेश कार्यसमिति में मनोनयन पर शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि वे संगठन के कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
राजीव ठाकुर ने इस मुलाकात को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व से सीधे संवाद से सामाजिक कार्यों में सक्रियता के लिए नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व का मार्गदर्शन उन्हें जनसेवा की दिशा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।
मुलाकात के दौरान ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं को भी प्रभारी के समक्ष रखा।



