
दरभंगा, 05 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दरभंगा जिले के लिए नियुक्त विशेष निर्वाची सूची प्रेक्षक श्रीमती अराधना पटनायक मंगलवार को दरभंगा पहुंचीं और समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यह बैठक आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक के दौरान प्रेक्षक महोदया ने राजनीतिक दलों से पुनरीक्षण कार्यों को लेकर फीडबैक लिया। सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की सराहना की।
हालांकि, बैठक में कुछ मुद्दे भी सामने आए। बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल एवं सीपीआईएमएल के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्र युक्तिकरण के दौरान कुछ परिवारों के नाम अलग-अलग बूथों में चले जाने की बात कही। वहीं, सीपीआईएमएल के प्रतिनिधि ने बीएलए पोर्टल पर किसी राजनीतिक दल के बीएलए की संख्या तय सीमा से अधिक होने का मुद्दा उठाया।
प्रेक्षक महोदया ने सुझाव दिया कि मतदाताओं में दस्तावेजों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए माइकिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया कि यदि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की समस्या है, तो वे उसकी जानकारी दें ताकि समय रहते समाधान हो सके।
इसके पश्चात, प्रेक्षक श्रीमती पटनायक ने प्रमंडलीय आयुक्त श्री कौशल किशोर, पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम, जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए बिंदुओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
बाद में उन्होंने जिला अतिथि गृह में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर दस्तावेजों का संग्रहण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे। साथ ही, मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए निरंतर माइकिंग करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री कौशल किशोर, जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, सहायक समाहर्ता परीक्षित, अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजनीतिक दलों की ओर से राहुल कुमार कर्ण, सुनील कुमार मंडल, मुकुंद चौधरी, ईश्वर मंडल, गगन कुमार झा, दयानंद पासवान, अमरेश कुमार अमर, अविनाश ठाकुर, राणा चंदन सिंह, सत्यनारायण पासवान सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।




