
दरभंगा। मिथिला की पावन धरती पर आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम स्थित माँ जानकी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। यह मंदिर जगत जननी माँ जानकी की प्राकट्य स्थली पर भव्य एवं दिव्य स्वरूप में निर्मित होगा।
बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने इस अवसर को मिथिला और देश के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में पूरा हो चुका है, लेकिन आज जानकी मंदिर निर्माण की शुरुआत के साथ वह आध्यात्मिक यात्रा पूर्ण होगी। माँ जानकी हमारे मिथिला में घर-घर में पूजी जाती हैं और महिला शक्ति की सर्वोच्च प्रतिमूर्ति हैं। उनके इस मंदिर से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ हो गया है, जो आने वाले समय में मिथिला की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को और सुदृढ़ करेगा।


