गौड़ाबौराम विधानसभा में भाजपा नेता राजीव ठाकुर की सत संकल्प यात्रा शुरू

गौड़ाबौराम विधानसभा में भाजपा नेता राजीव ठाकुर की सत संकल्प यात्रा शुरू
जनता से संवाद कर केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

बिरौल, न्यूज़ मिथिला : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजीव ठाकुर ने शनिवार को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में सत संकल्प यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले चरण में उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनता से संवाद स्थापित किया और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी।

यात्रा के दौरान राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है, जिसका लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। साथ ही, हर घर बिजली योजना के तहत दूरदराज के इलाकों में भी बिजली पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क, पुल और पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है ताकि आवागमन सुगम हो सके और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले।

जनता से सीधा संवाद:
ठाकुर ने गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता के विश्वास को और मजबूत करना तथा विकास के प्रति संकल्प को दोहराना है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
एनडीए को समर्थन देने की अपील:
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुर ने लोगों से एनडीए को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास की गति को बनाए रखने और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एनडीए सरकार का सशक्त होना आवश्यक है।
यह सत संकल्प यात्रा आगामी 10 सितंबर तक जारी रहेगी, जिसमें ठाकुर पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से संवाद करेंगे।



