
बहादुरपुर /दरभंगा। बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उघरा महापारा पंचायत में रविवार को बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष लाल किशोर राय ने की, जबकि संचालन स्थानीय मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह के नेतृत्व में हुआ।
बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं आगामी 8 अगस्त को पुनौरा धाम में आयोजित मां जानकी मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अपने-अपने बूथ क्षेत्रों से श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में सोशल मीडिया जिला सह-संयोजक एवं बहादुरपुर विधानसभा प्रभारी दीपक खरका, युवा मोर्चा के रमन यादव, मंडल महामंत्री नीरज पासवान, मंडल उपाध्यक्ष नीरज यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त एक अन्य बैठक मेकना बेला पंचायत में पंचायत अध्यक्ष प्रदीप साह के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें मंडल महामंत्री विकास देवराज, उप मुखिया गौरी लाल देव, विल्टू मुखिया, राहुल कुमार राम, दीपक साह एवं मिथिलेश मंडल सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा दरभंगा पश्चिमी के जिला मंत्री बालेंदु झा ने कहा कि “बूथ मजबूत होगा, तभी एनडीए मजबूत होगा।” उन्होंने कहा कि बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ को सशक्त बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर मतदाता तक पहुंचने का प्रयास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने हेतु बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को पुनौरा धाम में आयोजित मां जानकी मंदिर के भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए वे स्वयं हर बूथ तक जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।



