
जानकी मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद डा गोपाल जी ठाकुर
जानकी मंदिर का गृह मंत्री अमित शाह ने किया भूमि पूजन, सांसद हुए शामिल
जानकी मंदिर निर्माण से मिथिला के भाग्योदय की शुरुआत – डा गोपाल जी ठाकुर
—- — —
मिथिला और सनातन संस्कृति की आराध्य माता जानकी के सीतामढी पुनौराधाम में मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सह शिलान्यास होना साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए आस्था और सम्मान का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि मिथिला के भाग्योदय की शुरुआत है। जानकी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर गृह अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि मिथिला का सांस्कृतिक तथा आर्थिक विकास केंद्र की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने सीतामढी पुनौराधाम में जानकी मंदिर भूमि पूजन में भाग लेने के बाद उपरोक्त बातें कही।
सांसद डा ठाकुर ने जानकी मंदिर निर्माण के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों संपन्न हुए भूमि पूजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री के हाथों वैदिक विद्वानों ने षोडशोपचार विधि से मंदिर नव निर्माण की सारी प्रक्रियाएं पूरी कराई तथा मंत्रोच्चारण के साथ नींव रखी गई जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ उन्हें भी सहभागी होने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ।
सांसद डा ठाकुर ने कार्यक्रम में लोगों की हुई विशाल भागीदारी को केंद्र तथा बिहार की एनडीए सरकार के प्रति लोगों की बढ़ रही लोकप्रियता तथा स्वीकार्यता का उदाहरण बताते हुए कहा कि जानकी मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन में उमड़ा यह जनसैलाब आने वाले समय में दूरगामी परिणाम को रेखांकित करता है।
सांसद डा ठाकुर ने इस भूमि पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुए कहा कि मिथिला के लोगों में इस मंदिर निर्माण के लिए उत्साह था यही कारण है कि मिथिला के लोगों की इस तरह की स्वतः स्फूर्ति भागीदारी सम्पन्न हुई।
सांसद डा ठाकुर ने पुनौराधाम में भूमि पूजन के बाद आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन में मिथिला के विकासात्मक कार्यों की की गई चर्चा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह गृह मंत्री ने जिस तरह से दरभंगा के मखाना बोर्ड एयरपोर्ट शिशो रेलवे बाईपास नरकटियागंज सीतामढी दरभंगा रेलवे का दोहरीकरण का विस्तार से चर्चा किया वह आने वाले समय में मिथिला के उत्कर्ष और उत्थान का संकेत है।
सांसद डा ठाकुर गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन में मिथिला के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं जैसे भावों को स्पष्ट कर गृह मंत्री ने साबित कर दिया कि मिथिला देश स्तर पर नए विकास का मापदंड बनेगा जिसकी केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा रूप रेखा तैयार की जा रही है।



