दरभंगा शहर से जनसूराज के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा : सूत्र

निशांत झा की रिपोर्ट :
पटना , न्यूज़ मिथिला डेस्क । विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही जनसूराज पार्टी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पार्टी के भीतर से मिल रही सूचनाओं के अनुसार, दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व आईपीएस अधिकारी आर.के. मिश्रा को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। सूत्र बताते हैं कि मिश्रा का नाम पार्टी की चर्चाओं में लगातार आगे बढ़ रहा है और उन्हें लेकर संगठन के कई स्तरों पर सहमति बनती दिख रही है।
आर.के. मिश्रा लंबे समय तक प्रशासनिक सेवा में रहे हैं और उनकी छवि एक ईमानदार व सख़्त अफसर की रही है। माना जा रहा है कि जनसूराज पार्टी उन्हें दरभंगा शहर जैसे शहरी और बौद्धिक क्षेत्र में उतारकर मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली यह पार्टी मिथिला को अपनी राजनीति का अहम केंद्र मान रही है, ऐसे में आर.के. मिश्रा का नाम चर्चा में आना स्वाभाविक माना जा रहा है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आर.के. मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से न सिर्फ दरभंगा शहर में, बल्कि पूरे मिथिला के जिलों में जनसूराज पार्टी को लाभ मिल सकता है। दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और सुपौल जैसे क्षेत्रों में मिश्रा की लोकप्रियता और प्रशांत किशोर की सक्रियता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में सहायक हो सकती है।
हालांकि, अभी तक पार्टी नेतृत्व की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि मिश्रा पिछले कुछ समय से दरभंगा और आसपास के इलाकों में सक्रिय होकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर जनसूराज उन्हें उम्मीदवार घोषित करती है, तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा।