राजद से दरभंगा शहर सीट पर ओमप्रकाश खेड़िया की उम्मीदवारी लगभग तय : सूत्र

निशांत झा की रिपोर्ट :
पटना , न्यूज़ मिथिला डेस्क : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा शहर सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशी को लेकर लगभग अंतिम निर्णय ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी की ओर से ओमप्रकाश खेड़िया उर्फ मिठ्ठू खेड़िया को टिकट मिलने की प्रबल संभावना है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी तेजस्वी यादव को इसके लिए हरी झंडी दे दी है। नाम न छापने की शर्त पर तेजस्वी यादव के करीबी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के प्रति खेड़िया का समर्पण और निष्ठा ही उनके पक्ष में सबसे बड़ा कारण बनी है।
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में परिस्थितिवश ओमप्रकाश खेड़िया का टिकट काटकर अमरनाथ गामी को मैदान में उतारा गया था। पार्टी ने उस समय दरभंगा के मौजूदा विधायक को हराने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया था, लेकिन अमरनाथ गामी सफलता नहीं दिला सके।
इसके बावजूद खेड़िया ने पार्टी से बगावत नहीं की और संगठन के साथ बने रहे। पार्टी नेतृत्व ने उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए इस बार उन्हें प्रत्याशी बनाने का निर्णय लगभग तय कर लिया है।
