दरभंगा में 20 सितंबर को होगा युवा शंखनाद कार्यक्रम, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे मुख्य अतिथि

दरभंगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा आगामी 20 सितंबर को दरभंगा शहर स्थित लक्ष्मेश्वरी पब्लिक लाइब्रेरी में युवा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और देश के गृह राज्य मंत्री व उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय उपस्थित रहेंगे।
युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष और भाजपा जिला मंत्री बालेन्दु झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में दरभंगा, मधुबनी और झंझारपुर से हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार बनाने के लिए युवाओं का शंखनाद साबित होगा।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेता बालेन्दु झा और युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने दरभंगा सदर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर युवाओं को आमंत्रित किया। श्री झा ने कहा कि युवाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उत्साह यह साबित करता है कि दरभंगा में होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक होगा।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप झा, सदर मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, युवा नेता दीपक मिश्रा, राजा कुमार, राजा राम शर्मा, प्रभु मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, नीरज पासवान, प्रभात कुमार समेत कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




