दरभंगाबिहारराज्यसोशल मीडिया
सकरी में श्री सुभाष लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर का शुभारंभ

दरभंगा: आज धनतेरस के अवसर पर सकरी में श्री सुभाष लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा अब तक सकरी और आसपास के क्षेत्रों में कोई व्यवस्थित लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर नहीं था।

छात्रों को बेहतर अध्ययन के लिए दरभंगा या अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था। अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। यहां छात्रों के लिए शांत वातावरण, पुस्तकों का समृद्ध भंडार, इंटरनेट सुविधा, स्टडी कैबिन, करंट अफेयर्स सेक्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर प्रकाश चंद्र मिश्र, डॉ शैलेश मिश्र, सीएस सुदिष्ट ठाकुर, उमरमन झा उपस्थित रहे।


