
बेनीपुर में सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु आमलोगों ने डीएम से लगाई गुहार
बीते पांच वर्षों में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त नहीं करा सका बेनीपुर प्रशासन
दरभंगा। आमजनों के अथक प्रयास के बावजूद बीते पांच वर्षों में बेनीपुर प्रशासन द्वारा एक अतिक्रमित सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त नहीं करा पाया।ताजा मामला बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय से सटे बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 बहेड़ा अंतर्गत सुमन रेडीमेड के सामने त्रिमुहानी पर अवस्थित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित है। स्थानीय लोगों ने दरभंगा डीएम को आवेदन देकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की गुहार लगाई है। मालूम हो बेनीपुर स्थित उक्त भूमि की अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु स्थानीय लोग वर्ष 2020 से प्रयासरत है। मामले में तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा तत्कालीन अंचलाधिकारी को मामले में समुचित कार्रवाई का आदेश दिया गया, जिस पर कोई अमल नहीं किया गया। वर्तमान में पुनः ग्रामीणों द्वारा बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया गया था, जिस पर कोई कारवाई नहीं होने की स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर से गुहार लगाई गई। परन्तु यहां भी आश्वासन के अलावा कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया। जिसके पश्चात लोगों ने मामले में समुचित कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी दरभंगा को लिखित आवेदन देकर अनुरोध किया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि स्थानीय प्रशासन बिहार सरकार की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के मामले में इतनी शिथिल क्यों है। स्थानीय लोगों को शक है कि बेनीपुर नगर परिषद एवं अनुमंडल कार्यालय के कुछ कर्मी इसमें विपक्ष के लोगों का सहयोग कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि मामले में जल्द कोई कारवाई नहीं की गई तो आगामी चुनाव में लोग वोट बहिष्कार करने पर भी विचार कर सकते है, इसके अलावा न्यायालय से गुहार लगाएंगे।


