दरभंगाबिहारराज्य

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ और पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रेक्षागृह दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सत्र आयोजित

दरभंगा, 01 जुलाई : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में आज प्रेक्षागृह, दरभंगा में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं पर्यवेक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

श्री कुमार ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से बीएलओ द्वारा मतदाता घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण और प्राप्ति का कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी पर्यवेक्षकों द्वारा की जाएगी, जो क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि 2003 के बाद यह पहली बार किया जा रहा है, और इस दौरान न केवल शहरीकरण एवं प्रवासन में तेजी आई है, बल्कि बड़ी संख्या में नए मतदाता भी शामिल हुए हैं, वहीं कई मृतकों एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची में अब भी दर्ज हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जोर देते हुए कहा, “योग्य मतदाता वंचित न रहें और अयोग्य मतदाता सूची में न रहें, यही इस गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है। मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध एवं पारदर्शी बनाना प्राथमिकता है।”

नामांकन की पात्रता के लिए दस्तावेज जरूरी

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए यदि किसी व्यक्ति का नाम 2003 की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, तो उसे सरकार द्वारा मान्य दस्तावेजों में से किसी एक का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
प्रमुख दस्तावेजों में शामिल हैं:

  • केंद्र/राज्य सरकार या पीएसयू के पेंशनर/कर्मचारी पहचान पत्र
  • 01.07.1987 से पूर्व भारत में जारी कोई भी मान्य पहचान पत्र
  • पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र
  • बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक सर्टिफिकेट
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां लागू हो)
  • परिवार रजिस्टर या भूमि-आवास आवंटन प्रमाण पत्र

सभी मतदाताओं को घोषणा-पत्र में सत्यापन सहित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा

27 जुलाई तक चलेगा विशेष गहन पुनरीक्षण

उप निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, यह विशेष प्रक्रिया 27 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। बीएलओ इस दौरान प्रत्येक घर जाकर सत्यापन कार्य करेंगे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में चल रहे प्रयास

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक प्रयास जारी हैं। निर्वाचक सूची से मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

साथ ही जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, कैम्पस एम्बेसडर, और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!